YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye- तरीके जिससे मिलियन सब्सक्राइबर चुटकियों में हो जायेंगे

दोस्तों पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनसे आप बहुत जल्दी पैसा कमा सकते हैं, इनमे से कुछ ऑफलाइन हैं और कुछ ऑनलाइन। आज के टाइम में जल्दी पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म सबसे बेस्ट है जिसमें से YouTube सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। अगर आप भी अपना खुद का एक YouTube Channel बनाते हैं और उस पर अच्छा काम करते हैं तो आप भी कम समय में करोड़ों रुपये कमा सकते हैं। आज के इस लेख YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye में हमने कुछ नए और पॉपुलर तरीकों के बारे में बताया है जिनसे आप जल्दी से पैसा कमाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye

दोस्तों, आज के टाइम में जितने भी यूट्यूबर हैं सभी इसी सोच में डूबे रहते हैं कि वो अपने यूट्यूब चैनल पर जल्दी से जल्दी Subscribers कैसे बढ़ाएं। इसका कारण यह है कि जितने ज्यादा Subscriber होंगे, चैनल के वीडियोस में उतना ही ज्यादा वाच टाइम आयेगा और इससे यूट्यूब चैनल जल्दी मोनेटाइज हो जाएगा। इसके साथ ही यूट्यूब चैनल पर डाले गए वीडियोस में ज्यादा व्यूज आयेंगे, Ads ज्यादा दिखेंगे और Clicks भी ज्यादा आयेंगे। मतलब यदि आपने समझ लिया कि YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye तो आप बहुत जल्दी रुपयों के ढेर में गोते लगाने लगेंगे। आइये लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

YouTube Par View Kaise Badhaye- 10 Tricks जो बड़े YouTubers इस्तेमाल करते हैं

1. Niche Research करें और सही Niche पर ही काम करें

अगर आप एक नए यूट्यूबर हैं या नया यूट्यूब चैनल बनाने जा रहे हैं तो रुक जाइए। सबसे पहले जो आपको काम करना है वो है Niche Research. हमेशा ऐसा Niche चुनें जिसमें आप अच्छे से काम कर सकते हैं, आपके पसंद का हो और सबसे बड़ी बात, उस Niche पर बहुत सारे लोग वीडियो देखना चाहते हों। Niche ऐसा होना चाहिए आपके पास कंटेंट की भरमार हो और जिस पर High End Advertisers अपना Ad दिखाना चाहें।

अगर आप पुराने YouTuber हैं और नया चैनल नहीं बनाना चाहते, बल्कि अपने पुराने चैनल को grow करना चाहते हैं तो भी आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आगे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें, आपको भी शत प्रतिशत अच्छे परिणाम मिलेंगे।

2. हमेशा High Quality Content ही अपलोड करें

दोस्तों आपको लगता होगा कि आपने अपनी तरफ से पूरा दिमाग लगा दिया है और सबसे अच्छा कंटेंट बनाया है। मगर ऐसा नहीं है, दुनियां में लाखों ऐसे यूट्यूबर हैं जो आपसे भी बेहतर कंटेंट बनाते हैं। इसलिए आपको भी उनसे बेहतर High Quality Content बनाने पर जोर देना चाहिए। इसके लिए आप अपने Competitors के कंटेंट को देखें और उन्हें देखकर अपने Videos में सुधार करें।

3. Voice Over अच्छे से करें

साथियों, आवाज़ में ऐसा जादू होता है जो किसी का भी ध्यान आकर्षित कर सकता है। अमिताभ बच्चन, अमरीश पुरी, बराक ओबामा, अमीन सयानी कुछ ऐसे कलाकार हैं जिनकी आवाज़ कान में पड़ते ही आप उनकी तरफ खिंचे चले जाते हैं। आपको भी अपने YouTube Videos में ऐसी ही आवाज़ देनी चाहिए जो लोगों से अलग हो और प्रभावशाली हो। Voice Over एक ऐसी कला है जो श्रोताओं को शब्दों के माध्यम से अलग दुनियां में ले जाती है। अपने वीडियो कंटेंट के अनुसार बेहतरीन ढंग से Voice Over करें जो कि पूरी तरह Natural लगे न कि बनावटी।

4. Subscribers Base को समझें और Engaging Content पब्लिश करें

Subscribers Base समझने के लिए अपने Competitors के सभी Popular Videos को देखें और उसमें लोगों द्वारा डाले गए Comments को एक एक करके ध्यानपूर्वक पढ़ें। इससे आपको पता चलेगा कि लोगों को कंटेंट में क्या अच्छा लगा और क्या खराब। साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि आपके Competitor नें कौन सी कमी छोड़ दी जिसे उसके Subscribers नें पॉइंट आउट किया। आप इन सबका फायदा उठायें और अपने Videos में सभी कमियों को पहले से ही सुधार कर पब्लिश करें। कंटेंट कैसा बनायें जिसे लोग पूरा देखना चाहें और बार आप आपके चैनल पर आना चाहें।

5. Unique, Updated और New Content पब्लिश करें

लोग पुरानी, घिसी पिटी चीज़ों को देख कर बोर हो जाते हैं। इसलिए भले ही किसी Niche पर High Competition हो, अगर Unique तरीके से Video Content पब्लिश किया जाये तो लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जायेगा। इसलिए एक्सपेरिमेंट करते रहें और जहाँ भी संभव हो Uniqueness लाने का प्रयास करें, चाहे वो Main Content हो, Voice Over हो, Video Editing हो, Presentation Skill हो या Introduction हो। बस ध्यान रखिये, लोग तो देखना चाहते हैं या जिस Purpose के साथ आपके YouTube वीडियो पर आये हैं अगर आप उनकी आवश्यकताओं को Fulfill कर पाते हैं तो आप जल्दी ही आपके YouTube Channel पर Millions Subscribers बन जायेंगे।

YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए अन्य रेगुलर तरीके

दोस्तों, आपको जो तरीके ऊपर बताये गए हैं अगर आप उनका ध्यान रखते है और उन्हें फॉलो करते हैं तो निश्चित रूप से कम समय में आप अपने YouTube Channel पर Subscribers बढ़ाने में कामयाब हो जायेंगे। इनके अलावा और भी तरीके हैं या कुछ ऐसी बातें हैं जिन पर अमल करके अच्छा सब्सक्राइबर बेस बनाया जा सकता है। ये तरीके इस प्रकार हैं:

  • Consistency के साथ रेगुलर वीडियो अपलोड करें
  • Thumbnail Attractive बनायें और कंटेंट का टाइटल आकर्षक रखें
  • Content को SEO Optimize करने के बाद ही पब्लिश करें
  • अन्य अच्छे YouTubers के साथ Collaborate करें
  • एक ही Niche पर वीडियो पब्लिश करें
  • Trending Topics चुने और सबसे पहले अपना वीडियो पब्लिश करें
  • अपने YouTube Channel का promotion, Facebook, Instagram, Telegram, Whatsapp आदि Social Media Platform पर करें
  • YouTube Channel पर Live Streaming करें और अपने Subscribers के साथ रू-ब-रू हों
  • जबरदस्त Video Editing करें
  • YouTube Studio Analytics पर समय बिताएं और देखें आपका कौन का वीडियो सबसे ज्यादा देखा जा रहा है, उसका विश्लेषण करें और अन्य वीडियो भी उसी तरह से बनायें
  • YouTube Features जैसे End Screens और Cards का उपयोग करें
  • अपने यूट्यूब चैनल पर Giveaway करें
  • अपने वर्तमान Subscribers से Feedback ले कर अपने Content में Improvement लायें

FAQs

यूट्यूब पर फ्री में सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

फ्री में कुछ नहीं मिलता मेरे भाई। इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर High Quality Video Content डालने पड़ेंगे। Content, Viewers के लिए Engaging और Useful होना चाहिए। अगर आप लोगों से बेहतर कंटेंट डालेंगे तो आपके यूट्यूब चैनल पर बहुत जल्दी फ्री में मिलियन सब्सक्राइबर से भी ज्यादा हो जायेंगे।

1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

ऐसा कुछ भी नहीं है। केवल 1000 सब्सक्राइबर हो जाने पर पैसे नहीं मिलते। इसके लिए 1000 सब्सक्राइबर के साथ साथ 365 दिनों के अन्दर 4000 घंटे का वाच टाइम होना भी ज़रूरी है। इसके बाद चैनल मोनेटाइज हो जाता है और आप पैसे कमाने लगते हैं। उसके बाद जितने ज्यादा Views, उतने ज्यादा पैसे।

क्या YouTube पर सब्सक्राइबर खरीदना सही है?

खरीदे हुए सब्सक्राइबर से बचें, ये आपके चैनल को बर्बादी के रास्ते पर ले जाते हैं। साथ ही ये YouTube Policy को भी Violate करते हैं जिसका खामियाजा कभी भी भुगतना पड़ सकता है, साथ ही आपका चैनल भी Demonetize और Ban किया जा सकता है।

YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है?

1000 सब्सक्राइबर होने पर आप YouTube Partner Program में शामिल हो कर उसका लाभ उठा सकते हैं। वाच टाइम पूरा होने की दशा में चैनल मोनेटाइज हो जाता है, वीडियो पर Ads आने लगते हैं और Sponsorships Offers भी मिलने लगते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, यह लेख उन YouTuber भाइयों और बहनों के लिए लिखा गया है जिनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं या फिर उन्हें यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने में समस्या आ रही है। इस लेख को पढ़कर किसी भी यूट्यूब चैनल पर तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ाये जा सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा और आपको मालूम चल गया होगा कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं। आप इस लेख को सभी ज़रूरतमंद लोगों के साथ शेयर करना न भूलें जिससे वो भी यूट्यूब से पैसे कमा सकें।

दीपक गौतम

नमस्कार! मैं इस ब्लॉग का ऑथर और सम्पादक हूँ। मैंने सिविल से डिप्लोमा किया हुआ है। मुझे सोशल मीडिया विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। इसके अलावा मैं पिछले 2 वर्षों से Money, Finance, Share Market आदि Niches पर भी कंटेंट लिख रहा हूँ।

Leave a comment