Instagram Story Highlight Kaise Kare:- अगर आप अपने Instagram Account पर Instagram Story Highlight करना चाहते हैं, तो यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है। आप मात्र 2 स्टेप पूरा करके Instagram Story Highlight लगा सकते हैं,
लेकिन इससे पहले आपको Instagram Story लगाने आना चाहिए। यदि आपको इंस्टाग्राम स्टोरी लगाने आता है, तो अच्छी बात है अन्यथा आप Instagram Story लगाने के बारे में जानने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके इंस्टाग्राम स्टोरी लगाना सीख सकते हैं।
🔗 – Instagram Story Kaise Lagaye
यदि आप Instagram Story लगाने की प्रक्रिया को जान चुके हैं या फिर आपने पहले से ही इंस्टाग्राम स्टोरी लगाया है, तो आप नीचे दिए हुए कुछ स्टेप को फॉलो करके काफी आसानी से Instagram Story Highlight कर सकते हैं।
Instagram Story Highlight Kaise Kare | इंस्टाग्राम पर स्टोरी हाईलाइट करने का प्रोसेस
Instagram Story Highlight करने के लिए आपको मात्र 2 से 3 Step कंप्लीट करना रहेगा, फिर आपका Instagram Story हमेशा के लिए Highlight हो जाएगा और जब तक आप Instagram Highlight डिलीट नहीं करेंगे, तब तक delet भी नहीं होगा, तो आईए अब आपको Instagram Story Highlight Kaise Kare के Process के बारे में बताते हैं।
#1. Instagram App Open करे
Instagram Story Highlight करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram App open कर लेना है और ऊपर में बाएं तरफ दिखाई दे रहे स्टोरी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#2. Highlight पर क्लिक करें
यदि आप पहले से ही अपना Instagram story लगाए हुए हैं, तो नीचे दिए हुए फोटो की तरह 4 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपको एक Highlight का ऑप्शन देखने को मिलेगा, तो आप उस Highlight के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#3. Highlight Name लिखे
Highlight के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Highlight Name लिखने का एक ऑप्शन मिलेगा, तो आप अपने अनुसार उस Highlight का नाम रखें या फिर ऐसे ही छोड़ सकते हैं और नीचे दिए हुए Add के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#4. Instagram Highlights देखे
Add के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपका Instagram story highlight हो जाएगा, जिसे आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके जब चाहे तब देख सकते हैं या फीर कोई दुसरा Instagram User भी आपके Highlights देखा सकता है।
इस प्रकार से आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर Instagram Story Highlight कर सकते हैं, तो इस सभी जानकारी को प्राप्त करने के पश्चात इसके अलावा कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करना चाहते हैं, आगे भी आप इस लिंक को पढ़ सकते हैं।
यह भी पढे – Instagram Reels Viral Kaise Kare
FAQs
इंस्टाग्राम हाइलाइट में क्या डालें?
आप इंस्टाग्राम हाइलाइट में, स्टोरी में इस्तेमाल किया गया कोई फोटो या फिर कोई छोटी सी वीडियो को डाल सकते हैं।
हाईलाइट कैसे बनाएं?
हाइलाइट बनाने के लिए आपको अपना Instagram story ओपन करके हाइलाइट्स के ऑप्शन पर क्लिक करके ऐड कर देना है इससे आपका हाइलाइट्स बन जाएगा।
मैं इंस्टाग्राम पर हाइलाइट क्यों नहीं बना सकता?
यदि आप अपने इंस्टाग्राम पर हाईलाइट नहीं लग पा रहे हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट कर और ऊपर दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करके इंस्टाग्राम हाइलाइट लगा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी हाइलाइट कैसे करते हैं?
इंस्टाग्राम पर स्टोरी हाईलाइट करने का सबसे बेस्ट तरीका यह है। Instagram App open>click on Instagram story>click on highlights option>add