Instagram Ki ID Kaise Banti Hai | मात्र 2 मिनट में बनाएं अपना नया इंस्टाग्राम अकाउंट

क्या आप इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाना चाहते हैं? अर्थात आप यह जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनती है (Instagram ki ID kaise banti hai)? तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इंस्टाग्राम बनाने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं,

जिसके द्वारा आप काफी आसानी से मात्र 2 मिनट के अंदर नया इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं, तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए अब हम आपको इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं (Instagram Account Kaise Banaye) के बारे में जानकारी देते हैं।

Instagram ki ID kaise banti hai

इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store की सहायता से Instagram App Install कर लेना है और फिर Open करके नीचे दिए हुए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना है।

#1. Create Now Account

जब आप Open पर क्लिक करेंगे, तब आपको शुरुआत में Create New Account का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आप उस पर क्लिक करें।

#2. Your Name

Create New Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात सबसे पहले अपना Name दर्ज करें और Next पर क्लिक कर दें।

#3. Create Password

अपना नाम दर्ज़ करने के पश्चात अपना Password Create कर ले और नीचे दिए हुए Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Read Also – Instagram Story HIghlight Kaise Kare

#4. Save Your Login Info

Password Create करने के पश्चात आप Save your login info के पेज पर चले जाएंगे, तो आप अपने अनुसार Save या फिर Not Now के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।

#5. Set Your Birthday Date

इसके बाद आपको अपना Birthday Date सेलेक्ट कर लेना है और Birthday Date Select करने के पश्चात आप Set के ऑप्शन पर क्लिक करके Next पर क्लिक कर दें।

#6. Create Your Username

Birthday Date Select करने के बाद आपको Username बना लेना है, यदि Username Available नहीं है, तो Available Username बनाएं और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#7. Enter Your Email ID/Mobile Number

Username create करने के बाद आपको अपना Email ID या फिर Sign Up With Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर दर्ज करे और Next ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

#8. Enter Confirmation Code

आप अपने अनुसार जो भी Mobile Number या फिर Email Id Enter किए होंगे, उस पर आपको एक 6 अंकों Confirmation Code प्राप्त होगा, तो आप Confirmation Code को दर्ज करके Next पर क्लिक कर दे।

#9. Accept Term & Condition

इतनी प्रक्रिया के पश्चात इंस्टाग्राम Use करने के लिए आपको इसके Term & Condition को Accept करना रहेगा, तो आप नीचे दिए हुए I Agree के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

#10. Add Profile Picture

इतनी प्रक्रिया के पश्चात आपको Add Profile Photo का ऑप्शन मिलेगा। यदि आप तुरंत ऐड करना चाहते हैं, तो आप Photo Add कर सकते हैं अन्यथा Skip के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।

#11. Sign Your Contacts

यदि आप Profile Picture वाली प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो आप Sync Your contact के पेज पर जाएंगे, जहां पर आपको एक Next का ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#12. Turn On Notification

इतनी प्रक्रिया के पश्चात यदि आप इंस्टाग्राम का Notification प्राप्त करना चाहते हैं, तो Turn On पर क्लिक करें अन्यथा Skip कर सकते हैं।

#13. Profile Open करे

ऊपर की सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपका Instagram Account Create (Instagram Ki ID Kaise Banti Hai) हो जाएगा और नीचे दिए हुए फोटो की तरह Screen दिखाई देगा, जिसमें आपको एक Profile का भी ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#14. Edit Profile

प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Edit Profile का एक ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस एडिट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने अनुसार अपने प्रोफाइल को Edit कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम का अकाउंट क्रिएट कर (Instagram ki ID kaise banti hai) सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आपको इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट कैसे करें से संबंधित कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे हमने कुछ सवाल और उनके जवाब का भी वर्णन किया है।

FAQs:- 

इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट कैसे बनाएं?

Instagram पर नया अकाउंट बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर की सहायता से इस Instagram Download करके Basic Details  दर्ज करें और Email ID/Mobile Number पर confirmation Code प्राप्त कर Verify करे और Profile Set करके इस्तेमाल करें।

इंस्टाग्राम अकाउंट कितने बना सकते हैं?

आप अपने Smartphone Device में अधिकतम 5 Instagram Account Create कर सकते हैं।

क्या आप फेसबुक से इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं?

जी हां, आपका काफी आसानी से फेसबुक के माध्यम से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ऐड कर सकते हैं।

दीपक गौतम

नमस्कार! मैं इस ब्लॉग का ऑथर और सम्पादक हूँ। मैंने सिविल से डिप्लोमा किया हुआ है। मुझे सोशल मीडिया विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। इसके अलावा मैं पिछले 2 वर्षों से Money, Finance, Share Market आदि Niches पर भी कंटेंट लिख रहा हूँ।

Leave a comment