YouTube Channel कैसे डिलीट करें

क्या आप अपना यूट्यूब चैनल बनाए हुए हैं और उस यूट्यूब चैनल को डिलीट करना चाहते हैं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको इसी बात की जानकारी देंगे की YouTube Channel Kaise Delete Karen या यूट्यूब चैनल कैसे डिलीट किया जाता है।

यूट्यूब चैनल डिलीट करने में कोई भी समस्या नहीं होगी, बस आपके पास वह Email Id और उस Email Id का Password होना चाहिए, जिससे आप YouTube Channel बनाए हुए हैं, फिर काफी आसानी यूट्यूब चैनल से डिलीट हो जाएगा।

YouTube Channel Kaise Delete Kare

आपको अपना यूट्यूब चैनल डिलीट करने के लिए नीचे दिए हुए कुछ Basic Steps फॉलो करना पड़ेगा और इन बेसिक स्टेप को फॉलो करने से आपका यूट्यूब चैनल मार्क 2 मिनट में डिलीट हो सकता है।

YouTube Channel Grow Kaise Kare

#1. Click profile Icon

आपको अपने YouTube Channel Open करने के बाद सबसे पहले निचे दिखाई दे रहे, Profile Icon पर क्लिक करना है।

#2. Click Google Account

Profile Icon पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको “Google Account” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

#3. Click Data and Privacy

इसके बाद आप गूगल अकाउंट के पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको “Data and Privacy” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#4. Apps And Services

Data and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Scroll करके नीचे जाने पर “Apps and Services” का ऑप्शन मिलेगा, तो आप उसके सामने बने Arrow पर क्लिक करें।

#5. Delete A Google Service

या फिर आप चाहे, तो थोड़ा सा और Scroll करके नीचे जा सकते हैं और वहां पर आपको “Delete A Google Service” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर सकते हैं।

#6. Delete A Service

यदि आप Apps and Services के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने नीचे दिखाए हुए फोटो की तरह एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको “Delete A Service” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें

#7. Delete A Service

इसके बाद आपके सामने एक नए पेज पर सबसे पहले आपको Delete A Google Service का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपकों “Delete A Service” पर क्लिक करना होगा।

#8. Enter Password

जब आप Delete a Service की ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपसे आपके Email ID का Password पूछा जाएगा, तो उसे दर्ज कर दे।

#9. Screen Lock Password

या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपको केवल अपने Lock Screen Password दर्ज करना रहेगा, तो आप Password दर्ज करके आगे बढ़ जाए।

#10. Delete

जैसे ही आप पासवर्ड दर्ज करके आगे बढ़ेंगे, तो आपके सामने गूगल कि वह सभी Services दिखाई देने लगेगी, जो आप इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें से आपको YouTube के सामने दिए हुए “Delete” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#11. I Want To Permanently Delete My Content

इसके बाद फिर आप नए पेज पर जाएंगे, जहां पर आपको “I Want To Permanently Delete My Content” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#12. Delete My Content

I Want To Permanently Delete My Content पर क्लिक करने के तुरंत पश्चात आपके सामने Tick Mark करने के लिए 2 Box दिखाई देंगे, तो आप Tick Mark करने के तुरंत पश्चात “Delete My Content” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

#13. Enter Email Id & Click Delete My Content

इसके बाद नीचे दिए हुए फोटो की तरह आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना “Email ID Enter” करके “Delete My Content” पर क्लिक करें।

ध्यान रहे, आप वही Email ID दर्ज करें जिसEmail Id से बने हुए यूट्यूब चैनल को डिलीट करना चाहते हैं।

जैसे ही आप ऊपर के सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं और “Delete My Content” तो काफी आसानी से आपका यूट्यूब चैनल डिलीट हो जाएगा।

Note:- 

आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए YouTube channel Delete करने में कभी-कभी 2 से 3 का समय लग सकता है या फिर 2 से 3 मिनट के अंदर ही आपका यूट्यूब चैनल डिलीट हो सकता है।

यूट्यूब चैनल डिलीट करने से संबंधित कुछ सवाल जवाब

यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे होगा?

यूट्यूब चैनल डिलीट करने के लिए आप अपना  Google Account Open करके Data and Privacy में जाने के पश्चात Delete a Service का ऑप्शन मिलेगा, वहां से आप YouTube सेलेक्ट करके अपना YouTube Channel Delete कर सकते हैं।

क्या मैं एक यूट्यूब चैनल हटा सकता हूं?

यदि आपका सवाल यूट्यूब चैनल डिलीट करने से जुड़ा हुआ है, तो इसके लिए आपके पास वह E-mail Id जिससे यूट्यूब चैनल बना है और साथ में उसका Password होना चाहिए।

मैं 2024 में एक यूट्यूब खाता कैसे हटाऊं?

यदि आप 2024 में अपना YouTube Account Delete करना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़कर ऊपर दिए हुए स्टेप को फॉलो करें।

दीपक गौतम

नमस्कार! मैं इस ब्लॉग का ऑथर और सम्पादक हूँ। मैंने सिविल से डिप्लोमा किया हुआ है। मुझे सोशल मीडिया विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। इसके अलावा मैं पिछले 2 वर्षों से Money, Finance, Share Market आदि Niches पर भी कंटेंट लिख रहा हूँ।

Leave a comment