क्या आप अन्य Facebook User की तरह फेसबुक चलाना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि Facebook Account Kaise Banaye, तो आप इस Post में शुरू से लेकर अंत तक बने रह सकते हैं,
क्योंकि इस लेख की सहायता से काफी विस्तार पूर्वक और अच्छे से फोटो के माध्यम से Facebook Account Create करने की प्रक्रिया बताई गई है, जिससे आपको समझने में काफी आसानी होगी
इसके अतिरिक्त तब आपको यह भी बता दे की आपको इस लेख की सहायता से फेसबुक अकाउंट बनाने से संबंधित कुछ सवालों के समाधान भी मिल सकते हैं, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Facebook Account Kaise Banaye | फेसबुक अकाउंट क्रिएट कैसे करें
फेसबुक अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा, इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store की सहायता से Facebook App Install कर लेना है और फिर आप उस App को Open करके नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करें।
Read Also – Instagram Account Kaise Banaye
Naya Facebook Account Create Kaise Karen
#1. Create New Account
सबसे पहले आपको Create New Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#2. Get Started
Create New Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Get Started का एक ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#3. Name दर्ज़ करें
Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप What Is Your Name के Page पर पहुंचेंगे, जहां पर सबसे पहले आपको अपना First Name और फिर Last Name दर्ज करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#4. Enter your Date Of Birth
आपको अपना नाम दर्ज करने के पश्चात Date Of Birth Select कर लेना है और फिर Set के ऑप्शन पर क्लिक करके Next पर क्लिक कर देना है।
#5. Select Your Gender
Date of Birth Select करने के पश्चात आपको अपना Gender Select करना रहेगा, तो आप अपने अनुसार से Male या फिर Female Gender Select करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#6. Enter Email Id /Mobile Number
General Select करने के बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना रहेगा या फिर आप चाहे, तो मोबाइल नंबर के जगह पर Sign Up With Email के ऑप्शन पर क्लिक करके Email ID भी दर्ज कर सकते हैं और फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
#7. Create Password
Mobile Number या Email ID दर्ज करने के पश्चात आपको अपने अनुसार Password से दर्ज कर देना है और फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#8. Save your login info
ऊपर के सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आप Save your login Info के पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर आप अपने अनुसार से Save या फिर Not Now के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
#9. Accept Term & Condition
Save your login Info की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपको फेसबुक ऐप का Term & Condition Accept करना रहेगा, तो आप Accept करने के लिए नीचे दिए हुए I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#10. Enter Confirmation Code
I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात Facebook के Term & Condition पर Accept कर लेंगे, जिससे आपके द्वारा दर्ज़ किए हुए Mobile Number या फिर Email Id पर Confirmation Code प्राप्त होगा, तो आप उस Confirmation Code को दर्ज करके Next पर क्लिक करें
#11. Add Profile Picture
Confirmation Code दर्ज करने के पश्चात आपको प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करना है। यदि आप चाहे, तो Add Pictures के ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो Add कर सकते हैं अन्यथा Not Now के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
#12. Done
जब आप प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करेंगे, तो आपको Done का ऑप्शन मिलेगा तो आप Done के ऑप्शन पर क्लिक करें या फिर आप चाहे, तो Change Picture के ऑप्शन पर क्लिक करके कोई दूसरा फोटो बदल सकते हैं
#13. Connect With Cantcats
Profile Picture की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात यदि आप अपने कांटेक्ट के साथ फेसबुक पर जुड़ना चाहते हैं, तो आप Turn On पर क्लिक करें अन्यथा Not Now पर क्लिक कर सकते हैं।
#14. Add Friend
इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपका फेसबुक अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और फिर आप किसी को भी Friend बनाकर, जो फेसबुक पर उपलब्ध हो, उनके साथ जुड़ सकते हैं।
अब आप ऊपर दी हुई प्रक्रिया के माध्यम से बहुत अच्छी तरीके से समझ गए होंगे कि New Facebook Account Kaise Banaye?
FAQs– नया फेसबुक अकाउंट कैसे बनायें
फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है?
आप गूगल प्ले स्टोर के सहायता से फेसबुक एप डाउनलोड करके अपना ईमेल आईडी फिर या फिर मोबाइल नंबर इस्तेमाल करके फेसबुक अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
फेसबुक पर कितने अकाउंट बना सकते हैं?
देखा जाए तो कोई व्यक्ति अपने एक ईमेल आईडी या फिर एक मोबाइल नंबर की सहायता से एक ही फेसबुक अकाउंट क्रिएट कर सकता है।
फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपको क्या चाहिए?
फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी होना चाहिए।
फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
फेसबुक अकाउंट बनाने की न्यूनतम उम्र 13 वर्ष होना चाहिए।
क्या मैं दूसरा फेसबुक अकाउंट बना सकता हूं?
जी हां, आप किसी अन्य मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके दूसरा फेसबुक अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।