क्या आप अपना Facebook Page Monetize करना चाहते हैं अर्थात आप यह जानना चाहते हैं कि Facebook Page Ko Monetize Kaise Kare? तो हम आपको बता दे कि आप काफी आसानी से इस लेख को पढ़कर Facebook Page Monetize करने की प्रक्रिया को जान सकते हैं। पर इसके लिए आपके पास फेसबुक अकाउंट होना चाहिए।
Facebook Account Kaise Banaye | फेसबुक अकाउंट क्रिएट करने के 5 से 6 मुख्य Step
इसके अतिरिक्त आपको इस बात की भी जानकारी दे दे कि इस लेख की सहायता से हम आपको न केवल Facebook Page Monetize करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे, बल्कि हम आपको इस बात की भी जानकारी देंगे की Facebook Page Monetize करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होती है?
और Facebook Page Monetize से जुड़े जो भी सवाल हैं, उन सभी सवालों के जवाब भी इस लेख के माध्यम से प्रदर्शित किए गए हैं, तो ध्यान पूर्वक आप इस लेख को पड़े और Facebook Page Monetize के बारे में जानकारी प्राप्त करें, तो आईए पहले इस बात की जानकारी देते हैं कि फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे किया जाता है?
Facebook Page Monetize Kaise Kare
यदि आप Facebook Page Monetize करने की Criteria पूर्ण कर लिए है, तो आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप पर ध्यान देकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,
लेकिन यदि आपका Facebook Page Monetize करने की Criteria पूर्ण नहीं करता है, तो आप सबसे नीचे कुछ मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं, जिससे आपको फेसबुक पेज मोनेटाइज क्राइटेरिया को पूर्ण करने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
#1. Click Get Started
Facebook Page Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको Eligibility पूरा करना रहेगा। हालांकि, Eligibility कैसे पूरा करना है, इसके बारे में नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है।
यदि आप एलिजिबिलिटी पूरा कर लेते हैं, तो आपको Get Started का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे। वैसे, आप नीचे दिए हुए फोटो के माध्यम से समझ सकते हैं।
#2. Business info
Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात सबसे पहले आपको Business Info के बारे में पूछा जाएगा, इसके लिए बस आपको Name के आगे दिए हुए बिंदु पर क्लिक करना है, फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#3. Basic Detail
Business Info की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात Basic Information के बारे में जानकारी देना रहेगा, जिसमें सबसे पहले आपको अपना First Name, Last Name, Date Of Birthday, Country Select करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#4. Enter Business Info (Again)
Basic Information के बारे में दर्ज करने के पश्चात आपको फिर से एक बार आपको अपना Country और Business Type करना रहेगा और Business Type में आप Individual/Sole Proprietor वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
#5. Enter Your Info
इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको Account Setup करने के लिए, Mobile Number, Address, PAN card जैसे अन्य चीजों के बारे में जानकारी दर्ज करनी रहेगी, तो आप उसे दर्ज करके Check Box में Tick Mark करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करें
#6. Choose Paid Option
इसके बाद आपकों Payout Account Setup करना रहेगा, जिससे आप Facebook से कमाएं हुए पैसे प्राप्त कर सकें, तो इसके लिए आपको अपने अनुसार आप ऑप्शन का चयन करें।
वैसे, आप Wire Transfer ऑप्शन सेलेक्ट करने के बारे में विचार कर सकते हैं। इससे आपको पैसे लेने में काफी आसानी रहेगी। आप नीचे दिए हुए फोटो के माध्यम से समझ सकते हैं।
#7. Enter Account Details
जब आप आप अपने अनुसार या Wire Transfer पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको Account Holder Name, Account Number, Swift Code आदि के बारे में जानकारी देकर Bank Details Add कर लेना है और नीचे दिए हुए Linked Payout Method के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#8. Click Add Tax Info
Link Payout Method के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप Add Your Tax Info के पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको नीचे एक Add Tax Info ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
#9. Get Started For Add Tax Info
Add Tax Info के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Tax Information का page मिलेगा, जिस पर Get Started लिखा हुआ दिखाई देगा, तो उस Page पर पूछे हुए जानकारी को अच्छे दर्ज़ करे। सामान्य रूप से आप दोनों प्रश्न प्रश्नों के ऑप्शन में No के ऑप्शन सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
#10. Basic Information
इतनी प्रक्रिया के पश्चात आप Add Tax Info के दूसरे पेज पर पहुचेंगे, जहां पर आपको अपना नाम और Pan Card Number के साथ अन्य चीजों के बारे में जानकारी देकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#11. Enter Your Address
जब आप Tax Info के 2nd प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो आप 3rd पेज (Enter Your Address) पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको अपने Adress के बारे में जानकारी देकर Next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#12. Provide Additional Details Relating to Your Service
अपने Address के बारे में जानकारी देने के पश्चात आप Tax Info के 4th Page पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको 1st वाला ऑप्शन सेलेक्ट करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#13. Term & Conditions
इसके बाद आप इस प्रक्रिया के टर्म एंड कंडीशन के पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करने के लिए Check Box में Tick Mark करना रहेगा और Signature के जगह पर आपको अपना नाम लिखकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#14. Review & Details
इन सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात आप Review & Details के पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको अपने दिया द्वारा दर्ज़ की हुई सभी जानकारी को अच्छे से देख लेना है
और यदि कोई गलती हो, तो Make Change ऑप्शन पर क्लिक करके उस बदल दे और यदि सब कुछ सही है, तो Submit From के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#15. Done करें
जब आप ऊपर के सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तो आप Tax Profile के पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको Complete का Message मिलेगा, तो आप Done के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#16. You Are All Set For Now
Done ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप फिर से You Are All Set For Now का Notification मिलेगा और वहां पर भी आपको Done का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आप वहां पर भी Done के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
जब आप ऊपर बताए भी सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते है, तो आप यह बिल्कुल अच्छी तरीके से समझ सकते हैं कि फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे किया जाता है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पूर्ण रूप से समझ में आई होगी।
Facebook के पेज को Monetize कैसे करते हैं
इस लेख की सहायता से हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक और अच्छे से फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें के बारे में बताने का प्रयास किया है, फिर भी यदि आप चाहे, तो नीचे दिए हुए वीडियो को देखकर और भी अच्छे से अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के बारे में विचार कर सकते हैं।
फेसबुक पेज मोनेटाइज करने के लिए एलिजिबिलिटी | Facebook Page Monetization Eligibility Criteria
Facebook Page Monetize करने के लिए जो भी Criteria और Eligibility है, उन सभी को नीचे निम्न प्रकार से मुख्य बिंदु के रूप में प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है, तो आप नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान देकर क्राइटेरिया को पूर्ण कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप Eligible Country से होने चाहिए और Eligible Country की लिस्ट आप फेसबुक मोनेटाइजेशन में देख सकते हैं पता हम बता दे की Facebook monetization eligible country में भारत देश भी शामिल है।
- आप फेसबुक पर जो भी कंटेंट प्रस्तुत कर रहे हैं वह कंटेंट Facebook Monetization Policy के अंतर्गत होना चाहिए।
- आपके फेसबुक अकाउंट पर कम से कम 5000 फॉलोअर्स होने चाहिए।
- आपके द्वारा पोस्ट किए गए हुए वीडियो पर 60 दिन के अंदर 60000 Minute Views होना चाहिए।
- आपको 30 दिन में अर्थात एक महीने में काम से कम पांच वीडियो पोस्ट करना रहेगा।
फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है?
जब आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 5000 फॉलोअर्स और महीने में 5 वीडियो पोस्ट होने के साथ आपके द्वारा पोस्ट किए हुए वीडियो पर 60 दिन के अंदर 60000 मिनट के Views हों, फेसबुक मोनेटाइजेशन पॉलिसी के साथ, तो आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो सकता है।
FAQs
अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें?
फेसबुक पोस्ट मोनेटाइज करने के लिए सबसे पहले आप मोनेटाइजेशन की क्राइटेरिया को पूर्ण करें और पूर्ण करने के पश्चात आप ऊपर दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करें।
फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए?
फिलहाल वर्तमान समय में फेसबुक पोस्ट मोनेटाइज करने के लिए कम से कम 5000 फॉलोअर्स होने चाहिए।
क्या फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना संभव है?
जी हां यदि आप फेसबुक मोनेटाइजेशन की Policy को ध्यान में रखते हुए, फेसबुक मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को पूर्ण कर लेते हैं तो आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो सकता है।
फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है?
जब आप फेसबुक मोनेटाइजेशन की पॉलिसी पूरा करते हैं तो फेसबुक मोनेटाइज होता है।