क्या आपने फेसबुक पर 5000 Friends बना लिए हैं और आगे जानना चाहते हैं कि Facebook Par 5000 Se Jyada Friend Kaise Banaye तो हम आपको बता दें की आप फेसबुक पर 5000 से ज्यादा फ्रेंड नहीं बना सकते क्योंकि फेसबुक एप केवल 5000 फ्रेंड बनाने की ही अनुमति देता है।
लेकिन फेसबुक की एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसकी सहायता से आप 5000 से भी ज्यादा लोगों से जुड़ सकते हैं। तो यदि आप भी फेसबुक पर 5000 से ज्यादा लोगों से जुड़ना चाहते हैं, जिससे आप फेसबुक पर 5000 से ज्यादा फ्रेंड बना सकें तो इसके लिए आप यह लेख ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आपको बता दें कि इस लेख की सहायता से हम आपको फेसबुक पर 5000 से ज्यादा फ्रेंड बनाने से संबंधित कुछ सवालों के जवाब और इससे जुड़ी और कई समस्याओं का समाधान इस लेख के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है, तो आइए सबसे पहले हम आपको फेसबुक पर 5000 से ज्यादा फ्रेंड कैसे बनाएं के बारे में बताते हैं।
फेसबुक पर 5000 से ज्यादा फ्रेंड कैसे बनाएं
अभी हमने आपको बताया कि आप फेसबुक में 5000 से ज्यादा फ्रेंड नहीं बना पाएंगे। लेकिन आप 5000 से ज्यादा लोगों से जुड़ तो सकते ही हैं। आप जिन लोगों से जुड़ेंगे वह आपको फॉलो करेंगे। इसके लिए आपको नीचे दिए हुए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना है, जिससे आप फेसबुक पर 5000 से ज्यादा लोगों से जुड़ सकें और आपके फॉलोवर्स में भी बढ़ोतरी हो सके।
ये भी पढ़ें: Facebook Followers Kaise Badhaye | फेसबुक पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए 10 + पावरफुल टिप्स
#1. 3 Icon पर क्लिक करें
फेसबुक पर 5000 से ज्यादा लोगों से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपना Facebook App Open करके 3 Icon पर क्लिक करना है।
#2. Setting & Privacy
3 Icon पर क्लिक करने के पश्चात आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, तो उसमें से आपको सबसे लास्ट में Setting & Privacy के ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
#3. Settings
Setting & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, जिसमें सबसे पहले आपको Setting का ऑप्शन मिलेगा, तो आप उसे सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#4. Okay करें
यदि setting के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Meta Version का नोटिफिकेशन देखने को मिल रहा है, तो Okay करके हटा दे, अन्यथा अगले Step पर चले जाएं।
#5. How People Can Fine & Contact You
Settings के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको How People Can Find And Contact You एक ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
#6. Who Can Send You Friend Request
जब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो सबसे पहले Who Can Send You Friend Request का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिसमें Everyone Select रहेगा, तो आप वहां पर क्लिक करके Friends of Friends के ऑप्शन पर Click करके सेट कर ले।
#7. Followers & Public Content
इसके बाद आपको Back आ जाना है और Followers & Public Content के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#8. Select Public & Everyone
Followers & Public Content के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको 5 ऑप्शन सेटिंग करने को मिलेगा, तो 4th वाले ऑप्शन को छोड़कर सभी में Public Set करें और 4th वाले ऑप्शन में Everyone Select करें और नीचे एक On/off का ऑप्शन मिलेगा, उसे On कर दे।
#9. Click View As
जब आप ऊपर सभी Setting कर लेते हैं, तो अब आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, इसके बाद आपको सीधे Back आ जाना है, View As की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#10. Follow
जब आप Back आकर View As की ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो वहां पर आपको एक फॉलो का चिन्ह दिखाई देगा, इसके बाद आपको कोई भी व्यक्ति फॉलो करके आपसे जुड़ सकता है।
इस प्रकार से आप फेसबुक पर 5000 से ज्यादा व्यक्तियों को अपना फ्रेंड बना सकते हैं, उम्मीद करते हैं कि आपको जानकारी का पूर्ण रूप से समझ में आई होगी।
Facebook में 5000 से भी ज्यादा फ्रेंड्स कैसे ऐड करें
यदि आप इस लिख के माध्यम से दी हुई जानकारी को वीडियो से समझाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए वीडियो को देखकर जान सकते हैं कि फेसबुक पर 5000 से ज्यादा फ्रेंड कैसे बनाया जा सकता है।
FAQs– Facebook Par 5000 Se Jyada Friend Kaise Banaye
फेसबुक पर 5000 से ज्यादा फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे पाएं?
आप फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा 5000 ही फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर सकते हैं यदि आप इससे अधिक फ्रेंड बनना चाहते हैं, तो आप ऊपर दी हुए प्रक्रिया को फॉलो करें।
क्या फेसबुक प्रोफेशनल मोड पर मेरे 5000 से ज्यादा दोस्त हो सकते हैं?
फेसबुक पर 5000 फ्रेंड की लिमिट है तो आप इससे अधिक फ्रेंड नहीं बना सकते हैं और प्रोफेशनल मोड़ के सहायता से अपने फॉलो फीचर ओपन हो जाएगा, जिससे लोग आपको फॉलो करके आपसे जुड़ सकते हैं।
फेसबुक पर कितने लोग जुड़ सकते हैं?
फेसबुक पर फ्रेंड के रूप में 5000 लोगों से जुड़ सकते हैं।
फेसबुक पर कितने फ्रेंड होने पर पैसे मिलते हैं?
फेसबुक पर फ्रेंड होने पर पैसे नहीं मिलते हैं लेकिन जब आपके 5000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं और आप के पोस्ट पर अच्छे कहां से ट्रैफिक आते हैं तब आपको अच्छा कौन सा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है।
फेसबुक पर फेमस कैसे हो सकते हैं?
फेसबुक पर फेमस होने के लिए आप बेस्ट क्वालिटी का कंटेंट पोस्ट करें।