क्या आप अपना बंद पड़ा हुआ पुराना फेसबुक अकाउंट चलाना चाहते हैं? क्या आपको नहीं पता कि आप अपना पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे ओपन करें (पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे रिकवर करें)? अगर आप ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे हैं। इस लेख में अच्छी तरह से विस्तार पूर्वक फ़ोटो की सहायता से पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है इसके बारे में बताया गया है।
यदि आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पूर्वक पढ़ते हैं, तो आप काफी आसानी से पुराने फेसबुक अकाउंट को Open या Recover करने के बारे में जान सकते हैं। इसके अतिरिक हम आपकों यह बता दें कि आपको इसी लेख में फेसबुक अकाउंट रिकवर करने के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी।
अपना पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे ओपन करें
पुराना फेसबुक अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store की सहायता से Facebook App Download कर लेना है, डाउनलोड हो जाने के पश्चात आप Facebook App Open करें और नीचे दिए हुए निम्न Step को फॉलो करें।
Read Also – Facebook Account Kaise Banaye
#1. Click Forget Account Or Password
सबसे पहले आपको Forget Account Or Password के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#2. Enter Mobile Number/Email Id
Forget Account Or Password के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिल जाएगा, तो आप वह मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिससे आपने पहले कभी फेसबुक अकाउंट बनाया है। आप अपने अनुसार अलग-अलग मोबाइल नंबर दर्ज करके Check कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यदि आपने Email Id से Facebook Account Create किया है, तो नीचे दिखाई दे रहे Search By Email के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फिर वह Email ID दर्ज करनी है, जिससे आपने अपना फेसबुक अकाउंट क्रिएट किया है। Mobile number या Email Id दर्ज करने के पश्चात Find Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#3. Choose Your Account
Find Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपने जो भी मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी दर्ज किया होगा, उससे बने हुए सभी फेसबुक अकाउंट आपको स्क्रीन पर शो होए जायेंगे। उसमें से आप जो भी पुराना Facebook Account इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
#4. Select Recovery Option
अपना पुराना Facebook Account Select करने के बाद आपको वह अकाउंट लॉगिन करने के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे। आपको 2nd वाला ऑप्शन चुनना है। अर्थात जिस पर तीर का निशान दिया गया है, उसे सेलेक्ट करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#5. Confirm your account
2nd वाला ऑप्शन सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करने के पश्चात आपके Mobile Number या Email Id पर एक Confirmation Code जाएगा, तो आप उस Confirmation Code को दर्ज़ करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#6. Create New Password
Confirmation Code दर्ज़ कर लेने के पश्चात आपको अपने अनुसार फेसबुक अकाउंट का New Password और नीचे दिए हुए Log Out of Other Devices में Tick Mark करके Continue पर क्लिक करना है।
#7. Save your login info
इतनी प्रक्रिया के बाद आप Save your login info के पेज पर पहुंच जायेंगे, जहां पर आपको Save और Not Now के 2 option मिलेंगे। आप अपनें अनुसार Save अन्यथा Not Now के आप्शन पर क्लिक करें।
#8. Login Facebook Account
इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात आपका पुराना Facebook Account Login हो जाएगा, फिर आप अपने Facebook Account को इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप अपना कोई भी पुराना Facebook Account Login करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQs:- Purana Facebook Account Kaise Open Karen
पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे रिकवर करें?
पुराना फेसबुक अकाउंट रिकवर करने के लिए आपको वह मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी इस्तेमाल करना है जिससे आपने पहली बार अपना फेसबुक अकाउंट क्रिएट किया होगा।
मेरा पुराना फेसबुक अकाउंट क्यों नहीं खुल रहा है?
आप अपना सही यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर पुराना फेसबुक अकाउंट ओपन कर सकते हैं या फिर आप ऊपर दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करें।
मेरे पुराने फेसबुक का पासवर्ड क्या है?
यदि आप अपने पुराने फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं और ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर याद है तो आप उस mobile number या email ID दर्ज करके पासवर्ड फॉरगेट करके नया पासवर्ड बना सकते हैं।
फेसबुक गलत पासवर्ड क्यों दिखा रहा है?
यदि आप अपना सही facebook password दर्ज कर रहें, तो आप एक बार user id की भी जांच करे।