Bina Story Dale Highlight Kaise Kare | बिना स्टोरी लगाए इंस्टाग्राम स्टोरी को हाईलाइट कैसे करें

Bina Story Dale Highlight Kaise Kare:- यदि आप बिना स्टोरी लगाए इंस्टाग्राम स्टोरी हाईलाइट करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दे कि आप बिना स्टोरी लगाए इंस्टाग्राम हाइलाइट नहीं लगा सकते हैं, लेकिन हम आपको कुछ एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपके इंस्टाग्राम स्टोरी भी नहीं लगेगी और आप इंस्टाग्राम हाईलाइट लगा सकते हैं।

यदि आप अच्छे से बिना स्टोरी लगाए इंस्टाग्राम हाईलाइट कैसे करें? के बारे में समझाना चाहते हैं, तो आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े और नीचे दिए हुए निम्न बातों पर विशेष रूप से ध्यान दें, तभी आप काफी आसानी से बिना स्टोरी लगा इंस्टाग्राम स्टोरी को हाईलाइट कर सकते हैं।

Read Also – Instagram Story Highlights Kaise Lagaye

Bina Story Dale Highlight Kaise Kare | बिना स्टोरी लगाए इंस्टाग्राम स्टोरी को हाईलाइट कैसे करें

जैसा कि हमने आपको बताया कि आप बिना स्टोरी लगाए हुए इंस्टाग्राम स्टोरी को हाईलाइट नहीं कर सकते हैं, तो हम आपको बता दे की सबसे पहले आप इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर उसे डिलीट कर दे। हालांकि, यह प्रक्रिया आपको कैसे पूरा करना है इसके बारे में नीचे नाम प्रकार से वर्णन किया गया है।

#1. Instagram Story लगाकर डिलीट करें

सबसे पहले आपको अपना Instagram App open करके story लगा लेना है और फिर उस Story को Open करके Delete कर देना है।

#2. Profile Open करें 

Story Delete करने की पश्चात आपको अपना Profile Open कर लेना है Profile Open करने के लिए आपको नीचे दाएं तरफ (Right Side) में प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

#3. 3 Line Click करें 

Profile Open करने के पश्चात ऊपर दाएं साइड (Right Side) में आपको 3 Line का एक निशान दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

#4. Click Your Activity

3 Line Click के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात वहां पर आपको Your Activity का ऑप्शन मिलेगा, आप उस Your Activity के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#5. Click Recently Deleted

Your Activity के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Recently Deleted के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#6. Restore करें 

Recently Deleted के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको वह Deleted Story दिखाई देगा, जिसे आपने डिलीट किया होगा, तो 24 घंटे बाद आप उस फोटो को Restore कर ले।

#7. Click Plus Icon

इसके बाद आपको फिर से अपने Profile पर वापस आ जाना है और आपको Story Highlight करने का एक Plus का Icon दिखाई देगा, तो आप उस Plus के Icon पर क्लिक करें।

#8. Select Story 

Plus Icon पर क्लिक करने के पश्चात आपको वह सभी स्टोरी दिख जाएंगे, जो आपने पहले कभी लगाया है।

#9. Select Photo

उसमें से आपको Restor वाले फोटो को सेलेक्ट कर लेना है या फिर आप चाहे, तो किसी अन्य स्टोरी को भी सेलेक्ट करके ऊपर दिए हुए Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#10. Add Highlight

Photo Select करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात Highlight का नाम लिखने के लिए आएगा। यदि आप लिखना चाहे तो, लिख दे अन्यथा ऊपर दिए हुए Right Side में Add के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

इस प्रकार से आप बिना स्टोरी लगे इंस्टाग्राम पर हाईलाइट लगा सकते हैं। हालांकि, देखा जाए तो यह प्रक्रिया थोड़ी लंबी है लेकिन बिना स्टोरी लगाए हाईलाइट लगाने का यही एक तरीका है।

Note – मुख्य रूप से आप स्टोरी लगाए बिना हाईलाइट नहीं लगा सकते हैं। हालांकि, आप स्टोरी लगाकर डिलीट करने के पश्चात आप उस स्टोरी को हाईलाइट लगा सकते हैं।

इस लेख की सहायता से हमने आपको काफी अच्छी तरीके से बिना स्टोरी लगाए हाईलाइट लगाने के बारे में बताने का प्रयास किया है, फिर भी आप कुछ अन्य सवालों के जवाब नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान देकर प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs

क्या आप बिना पोस्ट किए इंस्टाग्राम पर हाइलाइट जोड़ सकते हैं?

बिना स्टोरी पोस्ट किए इंस्टाग्राम पर हाईलाइट लगाने का एक ही तरीका है कि आप लगाए हुए स्टोरी को डिलीट करें और 24 घंटे बाद उसे हाईलाइट कर दे।

इंस्टाग्राम पर हाइलाइट कैसे सेट करें?

इंस्टाग्राम पर हाईलाइट सेट करने के लिए आपको अपने लगाए हुए स्टोरी को ओपन कर लेना है वहां पर आपको हाईलाइट का ऑप्शन दिख जाएगा उसे पर क्लिक करके हाईलाइट में ऐड कर दे।

वीडियो को हाईलाइट कैसे करें?

आप जिस रेल वीडियो को हाईलाइट में लगाना चाहते हैं उसे स्टोरी लगाकर हाईलाइट के ऑप्शन पर क्लिक करके हाईलाइट लगा सकते हैं।

मेरे हाइलाइट्स इंस्टाग्राम पर क्यों नहीं दिख रहे हैं?

आप अपने इंस्टाग्राम आपको अपडेट करके Instagram highlight लगाए।

दीपक गौतम

नमस्कार! मैं इस ब्लॉग का ऑथर और सम्पादक हूँ। मैंने सिविल से डिप्लोमा किया हुआ है। मुझे सोशल मीडिया विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। इसके अलावा मैं पिछले 2 वर्षों से Money, Finance, Share Market आदि Niches पर भी कंटेंट लिख रहा हूँ।

Leave a comment