कौन सा YouTube Channel बनायें | किस टॉपिक पर YouTube Channel बनाना सही रहेगा

अगर आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाह रहे हैं, तो सबसे पहले आपके दिमाग में यह सवाल उत्पन्न हो रहा होगा कि kaon sa YouTube Channel/किस टॉपिक पर यूट्यूब चैनल बनाया जाए? 

जिससे आप अच्छा खासा पैसा और इसके साथ अच्छा प्रसिद्धि प्राप्त कर सके, तो ऐसे में सही जवाब यही है कि आपको जिस क्षेत्र में ज्यादा नॉलेज है, उसी क्षेत्र में अपना यूट्यूब चैनल शुरू करें,

क्योंकि आपको उस क्षेत्र में काम करने में भी काफी आसानी रहेगी और आप जल्दी में Grow भी कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा खासा पैसे के साथ-साथ प्रसिद्ध भी प्राप्त हो सकता हैं,

लेकिन इसके अलावा हम कुछ आपको कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल बनाने के आईडिया देने जा रहे हैं, जो पैसा तथा प्रसिद्ध दोनों के लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं।

Kaun Sa YouTube Channel Banaye | कौन सा यूट्यूब चैनल बनाएं

नीचे निम्न प्रकार से कुछ ऐसे YouTube channel Idea बताए गए हैं, जिसकी सहायता से आपको काफी अच्छा खासा प्रसिद्ध तथा पैसे के साथ-साथ YouTube पर जल्दी ग्रो करने में भी मदद मिल सकती है।

YouTube Channel Kaise Banaye

#1. Comedy YouTube Channel

यदि आप कॉमेडी में काफी अच्छे हैं अर्थात आप लोगों को हंसाने में समर्थ है, तो ऐसे में आप कॉमेडी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। 

यदि आप कॉमेडी टॉपिक पर यूट्यूब चैनल बनाते हैं, तो आपको काफी जल्दी से यूट्यूब से पैसे कमाने में मदद मिल सकता है। 

इसके साथ-साथ आप लोगों के बीच में अपनी प्रसिद्धि भी बना सकते हैं और आप Faceless या Face वाला भी कॉमेडी वीडियो बना सकते हैं।

#2. Finance YouTube channel

अगर आप फाइनेंस के किसी भी टॉपिक जैसे Share Market, Investing, Cryptocurrency, Personal Finance, Tax, Trading, आदि किसी भी अन्य टॉपिक पर अच्छी जानकारी प्राप्त है,

तो आप इस प्रकार के टॉपिक पर वीडियो बनाकर काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और इस टॉपिक में सबसे बढ़िया बात यह है कि आप कम सब्सक्राइबर पर भी अच्छा पैसा बना सकते हैं,

लेकिन समस्या की बात यह है कि आपको अपना सब्सक्राइबर बनाने में काफी वक्त लग सकता है, क्योंकि इस प्रकार के काम में आपको अपना ट्रस्ट बिल्ड करना पड़ेगा।

#3. Technical YouTube Channel

यदि आप Technical Field में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं, तो आप इस क्षेत्र में भी वीडियो बना सकते हैं। आप सोशल मीडिया या फिर यूट्यूब चैनल पर यह देख सकते हैं कि Tech Creator कितने तेजी से फेमस हो रहे हैं

और कम सब्सक्राइबर पर भी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, तो आप टेक्निकल क्षेत्र में भी अपना यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में विचार कर सकते हैं।

#4. Tips & Trick YouTube Channel 

आप यूट्यूब पर ऐसा चैनल भी बना सकते हैं जिस पर छोटी-मोटी समस्याओं का हल बता सकते हैं। यूट्यूब पर बहुत सारी ऐसी छोटी-मोटी समस्याएं प्रतिदिन Search की जाती है, जो लोगों के डेली रूटीन से जुड़ा हुआ है,

तो ऐसे में आपको यह देखना पड़ेगा कि लोगों की ऐसी कौन सी समस्याएं हैं, जिसमें आप उनकी मदद कर सकते हैं या फिर ऐसी कौन सी और समस्याएं सर्च कर रहे हैं, जिससे वह ज्यादा परेशान है,

तो आप उन समस्याओं का हल अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से देकर एक अच्छे प्रसिद्ध व्यक्ति बनने के साथ-साथ अच्छा खासा पैसा भी बना सकते हैं।

#5. Business Idea YouTube Channel

आप यूट्यूब पर केवल Business Idea की भी जानकारी दे सकते हैं। आज के वर्तमान समय में काफी लोग बिजनेस करना चाहते हैं, पर उन्हें कोई खास Idea नहीं आता है, जिससे वह अपना बिजनेस शुरू कर सके।

तो ऐसे में आप उन्हें Business Idea दे सकते है और आप जो भी Business Idea दे रहे हैं, उसके लगते से लेकर मुनाफे तक सभी जानकारी दें, जिससे उस व्यक्ति को यह भी क्लियर हो जाए कि उसे इस प्रकार का बिजनेस करना चाहिए या फिर नहीं!

#6. Travel Vlog YouTube channel

अगर आपको घूमना अच्छा लगता है, तो ऐसे में आप जहां भी जा रहे हैं, उस स्थान का एक Vlog बनाएं और यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दें, इससे लोगों को उस जगह के बारे में जानकारी हो जाएगी

और इसके साथ आप यूट्यूब चैनल से अच्छा पैसा बना सकते हैं, जिससे आपको और भी ट्रैवल करने का मौका मिल सकता है और अच्छी खासी प्रसिद्ध भी प्राप्तकर सकते हैं।

#7. Personal Vlog YouTube channel

अगर आप चाहे, तो Personal Vlog का भी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। आज के वर्तमान समय में पर्सनल ब्लॉग संबंधित जो भी यूट्यूब चैनल है, वह काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहे हैं।

इसके अलावा काफी लोग इस प्रकार के यूट्यूब चैनल देखना भी पसंद कर रहे हैं, तो अगर आप भी चाहे, तो इस प्रकार का यूट्यूब चैनल बनाकर अच्छी खासी प्रसिद्धि और पैसा दोनों कमा सकते हैं।

#8. Review & Rating YouTube Channel

आप यूट्यूब पर Review और Rating रिलेटेड यूट्यूब चैनल बना सकते हैं अर्थात आप किसी प्रोडक्ट से संबंधित हर छोटी बड़ी समस्या और उसके फायदे जैसे अन्य चीजों के बारे में जानकारी दे सकते हैं,

क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो कोई नई चीज खरीदना चाहते हैं तो उसे यूट्यूब चैनल पर एक बार सर्च करके उसके बारे में जान भी लेते हैं, तो आप ऐसे में उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते है।

#9. Fact YouTube Channel

आप यूट्यूब पर ऐसा भी वीडियो देखे होंगे, जहां पर लोग छोटे-छोटे फैक्ट बताते हैं और खास तौर पर Fact वीडियो में ज्यादातर शॉर्ट वीडियो ही बनाए जाते हैं और काफी लोग Fact वीडियो भी देखना पसंद करते हैं।

Fact वीडियो में सबसे बढ़िया बात यह है कि आप शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं, जिसमें आपको कम समय लगेगा और एक बार आपका यूट्यूब चैनल Grow हो जाने के बाद अच्छा पैसा कमा सकते है।

#10. Cartoon YouTube Channel

अगर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कोई View वाला चैनल देखा जाए, तो वह ज्यदातर कार्टून चैनल ही होते हैं, क्योंकि कार्टून वीडियो इतने इंटरेस्टिंग होते हैं कि बच्चे देखने के साथ-साथ बुजुर्ग भी देखना पसंद करते हैं।

हालांकि, आपको कार्टून वीडियो बनाने में काफी मेहनत लगा सकता है, लेकिन अगर आप एक बार कार्टून वीडियो बनाना सीखे तो आप जीवन भर इस काम के माध्यम से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

दीपक गौतम

नमस्कार! मैं इस ब्लॉग का ऑथर और सम्पादक हूँ। मैंने सिविल से डिप्लोमा किया हुआ है। मुझे सोशल मीडिया विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। इसके अलावा मैं पिछले 2 वर्षों से Money, Finance, Share Market आदि Niches पर भी कंटेंट लिख रहा हूँ।

Leave a comment