YouTube Par View Kaise Badhaye: क्या आपके यूट्यूब पर व्यू नहीं आ रहे हैं, तो आज के इस लेख की सहायता से हम आपको यूट्यूब पर व्यू बढ़ाने के तरीके अर्थात YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं (YouTube Par View Kaise Badhaye) से संबंधित कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आपके यूट्यूब पर काफी अच्छे खासे Views आ सकते हैं। हालांकि, इस लेख में यूट्यूब पर व्यू बढ़ाने की प्रक्रिया के बारे में जो भी बताया गया है, उस प्रक्रिया के माध्यम से आपको थोड़ा टाइम लग सकता है। लेकिन यूट्यूब पर Views बढ़ाने के यह ऐसे टिप्स हैं, जो काफी बड़े-बड़े Youtuber इस्तेमाल करते हैं।
जितने भी बड़े और फेमस YouTubers होते हैं, उन्हें यह अच्छी तरह से पता होता है कि वो अपने YouTube Par View Kaise Badhaye? जब आप भी उन्ही सब बातों को जान जायेंगे तो आपके YouTube पर भी हमेशा Views आयेंगे। इससे आपको अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिल जाएगा। इसलिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़िए और जानिए कि YouTube Par View Kaise Badhaye?
YouTube Par View Kaise Badhaye | यूट्यूब में व्यू कैसे बढ़ाएं
YouTube पर Views बढ़ाने संबंधी जो भी महत्वपूर्ण टिप्स हैं, उनका वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है। इसलिए आप नीचे दिए हुए 10 टिप्स पर ध्यान देकर YouTube पर view बढ़ाने का प्रयास करें।
Read Also – Instagram Par Reels Kaise Viral Kaise Kare
#1. Best Quality Thumbnail Use करें
YouTube के वीडियो पर Views लाने का सबसे पहला तरीका Thumbnail होता है। आप जितना आकर्षक Thumbnail बना सकते हैं, आपके यूट्यूब पर उतने ही ज्यादा Views आने के चांस बन जाते हैं। इसलिए आपको वीडियो के Thumbnail पर अवश्य ध्यान देना है और कोशिश करनी है कि बेहतर से बेहतर Thumbnail का इस्तेमाल किया जाए।
#2. Video Content का ध्यान रखें
Thumbnail के बाद YouTube पर Views लाने के लिए यदि कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, तो वह है आपका Content अर्थात आप जो जानकारी दे रहे हैं वह कैसी है कैसे दे रहे हैं और वह कितनी महत्वपूर्ण है? इस प्रकार की बातों पर आपको विशेष रूप से ध्यान देना है। कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए आप नीचे दी हुई कुछ बातों पर ध्यान दे सकते हैं।
#A. Authentic Content रखिये
आज के वर्तमान समय में लोग YouTube पर गलत जानकारी भी दे देते हैं, ताकि यूट्यूब पर ज्यादा Views प्राप्त हो सकें। लेकिन आपको किसी भी प्रकार की कोई गलत जानकारी नहीं देनी है। कंटेंट अच्छा और भरोसेमंद रखिये, उतना ही बहुत है।
आप हमेशा सही जानकारी दें, इससे आपके सब्सक्राइबर को आपके ऊपर विश्वास बढ़ेगा और आपके वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर किये जायेंगे जिससे आपकी वीडियो पर Views आने की संभावना बढ़ जायेगी।
#B. Accurate Content प्रस्तुत करें
काफी कंटेंट क्रिएटर ऐसे होते हैं जो सही जानकारी प्रस्तुत तो करते हैं लेकिन काफी घुमा फिर कर, अर्थात छोटी सी जानकारी को बताने के लिए वह एक लंबा वीडियो बना देते हैं, जिससे Viewer या Subscriber के टाइम का नुकसान होता है।
इस वजह से Subscriber फिर से आपकी वीडियो पर आने की कोशिश नहीं करेगा। इसलिए आप जो भी जानकारी दे रहे हैं उसे जानकारी के अनुसार ही वीडियो की Timing निर्धारित करें।
#C. Content सही तरीके से प्रस्तुत करें
आप अपने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से लोगों के सामने जो भी कंटेंट प्रस्तुत करने जा रहे हैं, उसे बिल्कुल साधारण और आसान भाषा में प्रस्तुत करने की कोशिश करें।
इससे आपके Viewer या फिर सब्सक्राइबर आपके वीडियो देखने में दिलचस्पी दिखायेंगे और आपका वीडियो शेयर भी करेंगे। इससे आपके YouTube Video पर View आने के चांस काफी बढ़ जायेंगे।
#3. Exact Title डालें
आप अपने यूट्यूब वीडियो में जो भी कंटेंट प्रस्तुत कर रहे हैं, कोशिश करें कि आपका टाइटल वही हो। अगर आप इधर-उधर की टाइटल डालेंगे, तो इससे Viewer आपके YouTube Channel पर फिर दोबारा आने की कोशिश नहीं करेगा। इसलिए कंटेंट के अनुसार सही टाइटल डालें।
#4. Description Box में Main Keyword डालें
आप जिस टॉपिक से भी रिलेटेड वीडियो बना रहे हैं, वह टॉपिक आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में ज़रूर डालना है। वीडियो पर View लाने में Description Box में डाला हुआ Keyword एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, तो आप इसका विशेष ख्याल रखें।
#5. Best Quality Video Upload करें
आप अपने वीडियो की Quality बेस्ट रखें अर्थात सामान्य शब्दों में कहें, तो आप जो वीडियो बना रहे हैं, उसको लोगों के सामने बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया जाना चाहिए। इससे Viewer या Subscriber आपके Video पर समय दे कर आपके वीडियो को देखेगा। Video Quality बेहतर करने के लिए आप नीचे बताए गई कुछ बातों पर ध्यान दे सकते हैं।
#A. Clear Voice का ध्यान रखें
आप वीडियो में जो भी बातें कर रहे हैं या जानकारे दे रहे हैं, उन्हें अच्छे से प्रस्तुत करें। आपकी आवाज Clear होनी चाहिए जिससे सामने वाले व्यक्ति को सुनाई दे। अगर आप आकर्षक आवाज़ का इस्तेमाल करते हैं तब तो और भी अच्छा है। इससे आपकी आवाज़ ही आपकी पहचान बन जायेगी। अच्छी और स्पष्ट आवाज़ के लिए आप Condenser Microphone का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#B. Clear Video बनायें
वीडियो बनाते समय या फिर वीडियो बना लेने के पश्चात उसकी Clarity पर विशेष रूप से ध्यान देना है। वीडियो को हाई क्वालिटी में रखें, जिससे Viewer सही पिक्चर देख पाएंगे। कोई ज़रूरी नहीं कि आपको इसके लिए अच्छे कैमरे की ज़रूरत है, आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। बस वीडियो क्वालिटी का ध्यान रखिये।
#6. Video Editing अच्छी तरह से करें
वीडियो बनाने के बाद उसे Edit करना बहुत ज़रूरी है। केवल अच्छी जानकारी ही वीडियो में शामिल करें बाकी को कट करके वीडियो से निकाल दें। आप अपने वीडियो को जितना अच्छा Edit कर सकते हैं, आपके YouTube में Views आने के चांस उतने ही बढ़ जायेंगे। Video Edit करने के लिए आपको विशेष रूप से किन बातों पर ध्यान देना चाहिए, इसके लिए आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
#A. छोटे-छोटे क्लिप ऐड करें
आज के वर्तमान समय में ज्यादातर यूट्यूब वीडियो में आपके छोटे-छोटे क्लिप देखने को मिल जाएंगे, जो Movie, Web Series जैसी अन्य जगहों से लिया जाता है, जिसके कारण लोग Continue आपके Video को देख सकते हैं। ध्यान रखें हमेशा Copyright Free Clips का ही इस्तेमाल करें।
आज के वर्तमान समय में इस प्रकार के वीडियो पर भी काफी अच्छा खासा View आता है, तो ऐसे में आपके वीडियो पर भी View बढ़ने का चांस बन सकता है। आप इसका भी विशेष ध्यान रखें और कोशिश करें कि वीडियो में Clip Add कर सकें।
#B. Text इस्तेमाल करें
यदि आप यूट्यूब पर Short Video बनाते हैं, तो आप कोशिश करें कि उन Short Video में आप Text जरूर इस्तेमाल करें। सामान्य तौर पर आप जो भी Word बोलेंगे, वह Word स्क्रीन पर प्रदर्शित होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त यदि आप Long Video Create करते है, तो कुछ महत्वपूर्ण शब्दों पर Text इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका वीडियो अट्रैक्टिव बनेगा और लोगों को देखने में भी अच्छा लगेगा, जिससे Views बढ़ सकते हैं।
#C. Effects का इस्तेमाल करें
आप अपने वीडियो को बेहतर बनाने के लिए Effects इस्तेमाल कर सकते हैं। Effects से आपके वीडियो की क्वालिटी में सुधार आएगा और लोगों के सामने आपका वीडियो काफी बेहतरीन दिखाई देगा। इससे आपके YouTube Videos पर Views बढ़ने के चांस बनेंगे।
#7. Comments का Reply करें
यदि आपके द्वारा YouTube पर अपलोड किये हुए वीडियो में किसी भी प्रकार का कोई कमेंट आता है, जिसे आप Reply कर सकते हैं, तो आप उसका Reply अवश्य करें। इससे आप अपने Viewer के साथ कनेक्ट हो सकते हैं।
#8. Video Share करें
यदि आप किसी Group में Add हैं, जहां पर आपको वीडियो जैसी अन्य चीजों को शेयर करने का मौका मिलता है, तो आप अपने द्वारा बनाए हुए वीडियो को YouTube पर Post करके Video Link शेयर करें। इससे भी आपके यूट्यूब पर व्कायूज बढ़ने के चांस बढ़ जायेंगे।
#9. Promotion कराएं
यदि आप किसी इनफ्लुएंसर से अपने यूट्यूब चैनल का प्रमोशन करवा सकते हैं, तो प्रमोशन करवाइये। हालांकि, इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए आपको पैसे इन्वेस्ट करने पड़ सकते हैं। यह भी एक तरीक है जो बड़े youtuber अपनाते हैं। यदि आप चाहें, तो आप भी प्रमोशन की प्रक्रिया अपना सकते हैं।
#10. Trending Topic पर कार्य करें
Trending Topics बहुत जल्दी सुर्ख़ियों में आते हैं। यदि आपके YouTube Channel पर Views नहीं आ रहे हैं तब आपको Trending Topics पर videos ज़रूर बनाने चाहिए। अगर आप इस बात को ध्यान में रखते हुए अपने Niche के अंतर्गत वीडियो को पब्लिश करेंगे तो कम समय में ही आपके Videos पर Views आने शुरू हो जायेंगे।
Bonus Tips: YouTube Par View Kaise Badhaye
ऊपर जितने भी तरीके बताये गए हैं, उनसे YouTube पर Views बढ़ाये जा सकते हैं। पर अगर बताये गए तरीकों से भी आपके YouTube Channel के Views नहीं बढ़ते तब आप नीचे बताई गई Bonus Tips को फॉलो कर सकते हैं। इन सभी तरीकों के इस्तेमाल से आप निश्चित रूप से अपने YouTube Channel पर व्यूज बढ़ा पाएंगे और फिर कभी नहीं पूछेंगे कि YouTube Par View Kaise Badhayen?
- अपने Audience को जानें और उनके लिए हेल्पफुल कंटेंट बनायें
- अन्य फेमस YouTubers के साथ Collaboration करें
- Latest SEO Practices फॉलो करें
- YouTube Videos को अपने ब्लॉग पर डालें
- हमेशा Compelling Content डालें
- Playlist Create करें
YouTube Par View Kaise Badhaye Free
फ्री में यूट्यूब पर view बढ़ाने के लिए आप Trending Topic, Content video quality और Thumbnail पर जरुर ध्यान दें, क्योंकि इन्ही कारणों से Video पर Click आने का चांस मिलता है तथा सबसे महत्वपूर्ण यह की इन सभी कार्य को पुरा करने के पश्चात SEO करना होगा, जिससे आपके Video पहले, दुसरे पोजीशन या SEO के अनुसार अपने पोजीशन पर आ सकता है।
FAQs– YouTube Par View Kaise Badhaye
यूट्यूब वीडियो के व्यूज कैसे बढ़ाएं?
यूट्यूब वीडियो पर व्यू बढ़ाने के लिए Title और Keyword का विशेष ध्यान रखें।
यूट्यूब पर 1k व्यूज कैसे प्राप्त करें?
सामान्य तौर पर 1000 View पाने के लिए आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर कार्य कर सकते हैं। यदि आपके सब्सक्राइबर अच्छे खासे हैं, तो उनसे भी आपको 1000 Views कभी भी प्राप्त हो सकते हैं।
यूट्यूब पर व्यूज क्यों नहीं आते?
यदि आप बिल्कुल सटीक और सही जानकारी प्रस्तुत करेंगे तो आपके यूट्यूब चैनल पर View आने लगेंगे।