YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye:- आज के वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से YouTube channel Create कर लेता है और अपना वीडियो शूट करके पोस्ट भी कर देता है, लेकिन देखा जाए, तो ज्यादातर YouTuber की एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनके YouTube पर Watch Time कम रहता है
और यदि आप भी एक YouTuber है और आपके पास भी इस प्रकार की कोई समस्या है, तो ऐसे में यूट्यूब का वॉच टाइम न बढ़ने का क्या कारण हो सकता है? और YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye? की समस्या का समाधान प्राप्त ककरने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।
इस लेख की सहायता से आपको काफी विस्तार पूर्वक यूट्यूब पर Watch टाइम कैसे बढ़ाएं (YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye) से संबंधित जो भी सवाल जवाब है, उनके बारे में भी इस लेख के माध्यम से काफी विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे, जिससे आपके यूट्यूब पर वॉच टाइम बढ़ सके।
YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye | यूट्यूब पर वॉच टाइम कैसे बढ़ाए
सबसे पहले हम आपको इस बात की जानकारी दे दे कि YouTube पर Watch Time बढ़ाने के लिए कोई खास तकनीक नहीं है, लेकिन यदि आप इन तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। अगर आप नहीं जानते कि YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
यूट्यूब पर Watch Time बढ़ाने के लिए आपको मात्र 5 स्टेप फॉलो करना है, जिसे आप काफी आसानी से कर सकते हैं लेकिन रिजल्ट के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, तो आईए अब हम आपको यूट्यूब पर वॉच टाइम कैसे बढ़ाएं? के बारे में जानकारी देते हैं।
#1. YouTube Thumbnail
जैसा कि आप सबको इस बात की बहुत अच्छी जानकारी होगी कि अगर किसी वीडियो को Viewer देखने आ रहा है, तो उसका पहला कारण YouTube Thumbnail होता है, क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति यूट्यूब पर अपनी Problem Search करता है,
तो उसको अपने Problem से Related जो Attractive YouTube Thumbnail दिखाई देता है, उस पर पहले क्लिक करता है और Video देखता है, तो आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा कि वॉच टाइम बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अट्रैक्टिव थंबनेल बनाना है।
#2. Viewer का समय बर्बाद ना करें
अगर आप Attractive YouTube Thumbnail भी बना लेते हैं, तो उसके बाद एक सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह होती है कि व्यक्ति एक छोटी सी जानकारी देने के लिए काफी लम्बा समय ले रहा है, जिससे वीडियो देखने वाले व्यक्ति की समय की बर्बादी होती है,
तो ऐसे में आप अपने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से जो भी जानकारी दे रहे हैं, वह घुमा फिरा कर न प्रर्दशित करे, बिल्कुल सीधी बात करें और अच्छे से समझाएं, ताकि यूजर आपके वीडियो पर लगातार बना रहे और फिर से वह आपके वीडियो देखने आ सके।
Read Also – YouTube Channel Grow Kaise Kare
#3. सही जानकारी दें
जिस YouTuber के वीडियो पर वॉच टाइम नहीं बढ़ता है, उनकी एक सबसे बड़ी समस्या यह हो सकती है कि सही जानकारी ना देना। यदि आप व्यक्ति की समस्या से आप अपनी बातों की शुरुआत कर रहें हैं, लेकिन यूजर को उसकी प्रॉब्लम की समस्या न देकर किसी और चीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं,
तो ऐसे में आपका वीडियो देखने वाला व्यक्ति तुरंत आपका वीडियो छोड़ देगा, तो इस समस्या का समाधान यही है कि आप जो भी जानकारी दे रहे हैं उसे सही से प्रदर्शित करें और बिल्कुल सटीक और सही जानकारी दें, ताकि Video देखने वाला व्यक्ति लगता है आपकी वीडियो पर बना रहे।
इसके अतिरिक्त यदि आपको लगता है कि आप जो जानकारी दे रहे हैं, उसे रिलेटेड कोई और जानकारी है, जो पहले समझना चाहिए, तो आप उस पर एक अलग से वीडियो बनाकर उसे वीडियो को देखने के लिए सुझाव दे सकते हैं।
इससे Viewer को अच्छे से जानकारी प्राप्त हो जाएगा और इससे आपके 2 वीडियो पर Watch Time आ सकता है, तो आप इसका भी विशेष ध्यान रखें और सही जानकारी दें अपने यूजर्स को कभी भी भटकाए ना चाहे, वह कम समय का ही वीडियो क्यों ना बने।
#4. Video Clearty का ध्यान रखें
Video Clearty का ध्यान रखने का अर्थ यह है कि आप अपने वीडियो के माध्यम से जो कुछ भी दिखाना चाहते हैं या फिर आपके वीडियो में जो भी आवाज़ है, वह क्लियर रूप से दिखाई और सुनाई देनी चाहिए, ताकि User को सही से आपकी बातें समझ में आ सके।
इसके अलावा आप अपने वीडियो के माध्यम से जो भी जानकारी दे रहे हैं, उसे एडिटिंग के माध्यम से और ही बेहतर तरीके से समझा सकते हैं, इससे यूजर आपके वीडियो को लगातार देख सकता है, जिससे वॉच टाइम में बढ़ोतरी हो सकती है।
#5. Continuity बनाए रखें
यदि आप ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को अपने YouTube Channel के लिए लागू करते हैं, तो आपको Continuity पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। Continuity किसी भी YouTube Channel को वायरल होने के साथ watch time बढ़ाने और Channel Grow करने में महत्वपूर्ण भूमिका है।
आपको अपना एक नियम बना लेना है और उसी नियम के अनुसार नियमित रूप से वीडियो Time to Time पोस्ट करते रहना है और यह Continuity आप लगातार बनाए रखें, जब तक आपके आपका यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब नहीं हो जाता है
और यदि आप यह कंटिन्यूटी कोई यूट्यूब वीडियो वायरल होने तक लगातार बने रहे, तो आप एक अच्छे खासे बड़े यूट्यूब भी बन सकते हैं, तो इन सब चीजों को ध्यान देने के साथ-साथ आपको विशेष रूप से कंटिन्यूटी पर भी ध्यान देना चाहिए।
सामान्य रूप से देखा जाए, तो वॉच टाइम बढ़ाने का यही मुख्य 5 तरीके हैं। इसके अतिरिक्त आप खुद अपने वीडियो पर रिसर्च करें और उसमें जो भी कमियां है, उसे सुधारने की कोशिश करें, तो जरूर आपके यूट्यूब पर वॉच टाइम बढ़ सकता है।
Youtube Par 4000 Ghanta Watch Time Kaise Badhaye
मुख्य रूप से यूट्यूब पर 4000 वॉच टाइम बढ़ाने का आप नीचे दिए हुए कुछ निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं और आपको अपने यूट्यूब चैनल में जो भी कमी प्रदर्शित हो, उसे सुधार कर यूट्यूब पर 4000 वॉच टाइम काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको कंटिन्यूटी बनाए रखनी है अर्थात अब लगातार एक नियमित समय के अनुसार वीडियो पोस्ट करते जाए।
- आपको वीडियो में बिल्कुल सही और सरल रूप से जानकारी देनी है, ताकि Viewer को आपकी बातें आसानी से समझ में आ सके।
- यदि आप चाहे, तो अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक शेयर कर सकते हैं। इससे भी आपके 4000 Hrs Watch Time पूरा हो सकता है।
- वीडियो को ज्यादा बोरिंग ना बनाएं अन्यथा कोई भी यूजर आपकी वीडियो देखना पसंद नहीं करेगा।
- अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करके वीडियो बनाएं, यदि किसी Topic पर किसी ने वीडियो नहीं बनाया है और उस वीडियो की अच्छी खासी डिमांड है तो आप यह मौका हाथ से न जाने दे।
- ट्रेंडिंग टॉपिक पर कार्य करें, यूट्यूब पर 4000 वॉच टाइम बढ़ाने में ट्रेंडिंग टॉपिक भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
- आपके यूट्यूब पर कमेंट में सवाल पूछे जा रहे हैं, उसका जवाब दें और उनसे अपना वीडियो शेयर करने के लिए कह सकते हैं। इससे भी आपके यूट्यूब पर वॉच टाइम बढ़ सकता है।
Youtube Watch Time Rules
यदि आप YouTube Watch Time Rule के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यूट्यूब वॉच टाइम के लिए कोई ज्यादा रूल नहीं है, आपको मुख्य रूप से ऊपर दिए हुए बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना है। इससे आपके वॉच टाइम में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अतिरिक्त साधारण शब्दों नीचे निम्न प्रकार से यूट्यूब वॉच टाइम रूल बताया गया है।
- Continuity – आप अपने यूट्यूब पर कंटिन्यूटी बना कर रखें।
- Clarity – आप अपने यूट्यूब वीडियो को क्लियर रूप में लोगों के सामने प्रदर्शित करें।
- Best जानकारी -आप अपने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से बिल्कुल सही जानकारी दीजिए।
Youtube Par Watch Time Kitna Hona Chahiye
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब के कुछ टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना रहता है और मुख्य रूप से देखा जाए, तो यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए YouTube कुछ वॉच टाइम और कुछ सब्सक्राइबर की डिमांड रखता है,
तो हम आपको बता दें कि यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 3000 वॉचटाइम घंटा और 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए, तभी आप अपने यूट्यूब चैनल के मोनेटाइज कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यदि आप YouTube Short Video Upload करते हैं, तो ऐसे में आपके पास 3 Million Watch Time होना आवश्यक है, तभी आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कराकर Youtube से पैसे कमा सकते हैं।
Youtube Par Watch Time Kaise Pura Kare
Youtube पर Watch Time पूरा करने के लिए मुख्य रूप से आपको निरंतर अर्थात लगातार समय के अनुसार वीडियो पोस्ट करने के साथ-साथ आपको अपने कंटेंट की क्वालिटी पर विशेष रूप से ध्यान देना है, तभी आप अपने यूट्यूब पर वॉच टाइम को पूरा कर सकते हैं। ऊपर बताये गए तरीकों से YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye ये तो आपको पता चल ही गया है, अब आपको इससे जुड़े सवालों के बारे में भी जान लेना चाहिए जो अक्सर लोग पूछते हैं।
FAQs:- Apne YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye
यूट्यूब पर वॉच टाइम कितना होना चाहिए?
आपकी यूट्यूब पर कम से कम 3 000 घंटा वॉच टाइम होना चाहिए।
4000 घंटे देखने का टाइम कितने व्यूज?
अगर आप 4000 घंटे के अनुसार न्यूज़ की गणना करना चाहते हैं, तो यह आपके वीडियो के Lenth (Timing) के ऊपर निर्भर करता है।
500 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?
500 Subscriber पर पैसे नहीं मिलते हैं, बल्कि 1000 सब्सक्राइबर और 3000 घंटा भी होने के पश्चात आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो सकता है।
यूट्यूब पर वॉच टाइम कम क्यों होता है?
यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर काम Continue नहीं कर पाते हैं, तो Watch Time कम होने की संभावना बन सकती है या फिर लोग आपका कंटेंट देखना पसंद नहीं करते होंगे।