YouTube Video Viral Kaise Kare: YouTube पर बहुत सारे Creator है, पर उनमें से कुछ लोगों का ही YouTube Video Viral होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें इसकी ट्रिक पता होती है। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आप अपना यूट्यूब वीडियो को वायरल कैसे करें? तो हम आपको बता दें कि YouTube Video वायरल कराना बहुत सारे तरीकों के ऊपर निर्भर करता है।
आज के इस लेख में आप इन्हीं सब तरीकों के बारे में जानेंगे कि आप अपना YouTube Video Viral Kaise Karen? लेख में सभी Tricks के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है जो YouTube Video वायरल करने में मदद करती हैं। आप अपना यूट्यूब वीडियो वायरल करने के लिए लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। इससे आप भली भांति जान पाएंगे कि यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे कर सकते हैं और अपना यूट्यूब चैनल grow कैसे करें?
YouTube Video वायरल कैसे करें | YouTube Video Viral Trick
आजकल हर कोई YouTube पर वीडियो डाल रहा है, मगर सभी का वीडियो वायरल नहीं होता। क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि YouTube Video Viral Kaise Kiya Jata Hai? उनमें इस जानकारी का अभाव होता है। इसलिए यूट्यूब वीडियो वायरल करने संबंधित जो भी महत्वपूर्ण जानकारी है उनको एक-एक करके स्टेप में नीचे निम्न प्रकार से बताने का प्रयास किया गया है।
यह महत्वपूर्ण लेख आपके काम आ सकता है
YouTube Par View Kaise Badhaye | यूट्यूब पर व्यू लाने के लिए जानें 10 बेहतरीन टिप्स
आईये अब जानते हैं कि आप YouTube par video viral kaise kare?
#1. Attractive Video Create करें
Attractive Video Create करने का मतलब यह है कि आप अपने वीडियो में जो कुछ भी देख रहे हैं, उसे एडिटिंग जैसे अन्य चीजों के माध्यम से बेहतर बनाएं।
जिससे आपका वीडियो देखने में Attractive लगेगा, आप अपने वीडियो को जितना ज्यादा Attractive दिखा सकते हैं, उतने ही ज्यादा आपके वीडियो वायरल होने का चांस बन सकता है।
#2. बोलने की शैली
हम सब देखते हैं कि एक ही टॉपिक के उपर YouTube पर बहुत सारे वीडियो देखने को मिल जाएंगे, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे Youtuber होते हैं, जो जानकारी को सही रूप से प्रदर्शित कर पाते हैं,
जिसके कारण Viewer अगली बार उसी का वीडियो देखना पसंद करता है, तो आप कोशिश करें कि आप जो भी बातें कर रहे हैं या फिर बता रहे हैं, उसे बहुत आसानी से समझाया जा सके और यह भी एक बेहतरीन YouTube Video Viral Trick है।
#3. Niche का ध्यान दें
अगर आप अपना यूट्यूब वीडियो बहुत जल्द वायरल करना चाहते हैं, तो इसका सिंपल तरीका यह है कि आप Funny / Comedy, Singing जैसे अन्य क्षेत्र में वीडियो क्रिएट करें।
उदाहरण के रूप में आप देख सकते है कि ऐसे कुछ YouTuber हैं, जो खास तौर से Singing, Funny, Experiment, Comedy और इधर-उधर बातों की ब्लॉगिंग करना जैसे अन्य टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं,
तो इस प्रकार की यूट्यूब पर काफी तेजी से Viral होते हैं और यदि इसके अतिरिक्त Education, Science, Finance, Tech जैसे अन्य क्षेत्र में वीडियो बनाएंगे, तो आपका वीडियो वायरल होने में समय लगेगा।
#4. ट्रेंडिंग टॉपिक पर कार्य करें
अपना यूट्यूब वीडियो वायरल करने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि आप किसी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं, तो आप ट्रेंडिंग टॉपिक का ध्यान रखें।
यदि आप समय के अनुसार ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपलोड कर देते हैं तो आपके वीडियो पर भी अधिक आने के चांस बन जाएंगे और इससे आपका वीडियो वायरल भी हो सकता है।
#5. Thumbnail Attractive रखें
आप अपने वीडियो के लिए जो भी Thumbnail बनाएं, उसे अट्रैक्टिव बनाएं, क्योंकि फर्स्ट इंप्रेशन आपके Thumbnail से ही बनेगा और इससे आपके यूट्यूब पर View आने के चांस बनने के साथ वायरल होने की संभावना बन सकता है।
#6. Short Video बनाएं
यूट्यूब पर या फिर किसी अभी अन्य प्लेटफार्म पर शॉर्ट वीडियो काफी तेजी से वायरल होने का चांस बन जाता है, तो आप जो भी वीडियो बना रहे हैं, उसके छोटे-छोटे क्लिप शॉर्ट वीडियो में अपलोड करते जाएं, इससे आपका यूट्यूब चैनल वायरल होने का चांस बन जाएगा।
#7. Viewer के Comment पर ध्यान दें
यूट्यूब पर आप जो भी वीडियो बनाकर अपलोड कर दे रहे हैं उसे पर आने वाले कमेंट को देखें और उनका रिप्लाई करें यदि किसी समस्या पर वीडियो बनाई जा सकती है तो वीडियो भी बनाएं, इससे सब्सक्राइबर/Viewer को आपके ऊपर विश्वास बनेगा और जरूरत पड़ने पर आपके चैनल/विडियो भी कर सकता है।
#8. Title बढ़िया रखें
जो लोग अपना वीडियो वायरल करा लेते हैं उन्हें अच्छी तरह से पता होता है कि यूट्यूब पर वीडियो वायरल कैसे करें? इसीलिये वो सबसे पहले अपने Title को Catchy बनाते हैं। इसलिए आप भी अपने वीडियो संबंधित जो भी टाइटल बना रहे हैं उसका विशेष ध्यान रखें। आपका टाइटल वीडियो से बिल्कुल मिलता जुलता और आकर्षक होना चाहिए, ऐसा करने से भी आपका वीडियो भी वायरल हो सकता है और यह YouTube Video Viral Trick में से एक है।
इस लेख में YouTube Video वायरल कैसे किया जाता है या YouTube Video Viral Trick से संबंधित जो भी तरीके बताएं गए हैं, वह युटुब चैनल को Grow करने में मदद करते हैं, इसके अतिरिक्त आपको यह भी देखना पड़ेगा कि आपका यूट्यूब चैनल किस टॉपिक से रिलेटेड है और थोड़ा बहुत आपको अपनी तरफ से रिसर्च करना पड़ेगा।
हमने आपको इसलिए की सहायता से काफी विस्तार पर पूर्वक YouTube Video Viral Kaise Kare या YouTube Video Viral Trick के बारे में बताने का प्रयास किया है उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख विस्तार पूर्वक समझ में आया होगा।
FAQs– यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें | YouTube Video Viral Kaise Kare
यूट्यूब पर वीडियो वायरल कैसे करते हैं?
यूट्यूब पर बेहतर से बेहतर जानकारी और उसे अच्छे से प्रदर्शित करने के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक पर भी ध्यान दिया जाता है और यूट्यूब में जो भी कमियां है, उसे सही करके वायरल किया जा सकता है।
यूट्यूब पर वीडियो वायरल कब होता है?
जब आपका कोई वीडियो ज्यादा मात्रा में शेयर होगा और ज्यादा मात्रा में लिखे तथा कॉमेंट्स आने लगेंगे, तो उसे वायरल समझा जा सकता है।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कौन सी वीडियो वायरल होती है?
अनुमान के मुताबिक यही माना जाता है कि यूट्यूब पर ज्यादातर गाने और फनी वीडियो वायरल होते हैं।
यूट्यूब Short वायरल कैसे करें?
आप लगता यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल करते रहे जो सबसे बेस्ट वीडियो होगा या फिर जो ट्रेंड करेगा वह वायरल हो सकता है।